अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर द्वारा कार्यालय पर राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सहसचिव श्रीमती अनिला जगत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री मेहताब सिंह कौरव, प्रांत उपाध्यक्ष श्री ओंकारलाल देवड़ा और महानगर अध्यक्ष पं डी जी मिश्र एडवोकेट ने दीप प्रज्वलित कर जनजागरण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रारंभ में पं अभीष्ट मिश्रा ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में नगर सचिव बहादुर सिंह राजपूत, गोपाल साहू , गौरव रावत ,महिला प्रमुख श्रीमती भारती जैन सहित प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।अध्यक्ष श्री मिश्रा ने ग्राहकों का आह्वान किया कि वह जागरूक बने और शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करें । संस्था का ध्येय वाक्य "ग्राहक तू रहेगा मौन तो तेरी सुनेगा कौन" बताते हुए उन्होंने पूरे महानगर से नए सदस्यों को जोड़ने और नई इकाइयां गठित करने पर बल दिया। ग्राहक पखवाड़े के दौरान विभिन्न इकाइयों में चल रहे कार्य की जानकारी दी गयी।