हरदा में ग्राहक जागरण पखवाड़े का शुभारंभ -
इस अवसर पर आखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस उपस्थित रहे,उन्होंने बताया कि अधिक मिलावट के चक्कर में ग्राहक की जान से खिलवाड़ किया जाता है ग्राहक की जागरूक रहने की आवश्यकता है साथ है ग्राहक को अपनी पसंद का सामान चुनने का, एम आर पी पर मोल भाव करने का बिल लेने का सामान की गुणवत्ता देखने का पैक समान की तौल कर लेने का अधिकार है।
उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर की कीमत घर तक पहुंचने की होती है किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर घर तक पहुंचने का कोई अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करना चाहिए,साथ ही घर पर आए सिलेंडर को तौलकर लेने का भी ग्राहक का अधिकार है। खुली मिठाइयों की निर्माण व उनके खराब होने की तिथि भी लिखी होना चाहिए।
ग्राहक को जिला स्तर पर जिला उपभोक्ता फोरम, राज्य स्तर पर राज्य उपभोक्ता फोरम, राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम पर अपनी शिकायत व समाधान पाने का हक है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहकों को शोषण से बचाने हेतु हमेशा कार्यरत रहती है।
कार्यक्रम ग्राम भारती कार्यालय सब्जी मंडी के पास हरदा में हुआ, इस कार्यक्रम में संतोष प्रजापति , संजय ठाटे, राजेश जायसवाल, संतोष सोलंकी, राजेश वर्मा, राकेश वर्मा, अनिरूद्घ तवर, कौशल काबरा, जितेंद्र श्रीवास,सहित गण मान्य नागरिक उपस्थिति रहे।